Karnataka Election - कर्नाटक के चुनावी रण में अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हुंकार भर दी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री दो दिन तक कर्नाटक में रहेंगे और इस दौरान वो कई जगहों का दौरा करेंगे और रोड शो भी कर सकते हैं। बीजेपी के कई बड़े नेता पहले से ही कर्नाटक में जमे हुए हैं। ( Karnataka Election ) शाह के साथ बैठक में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के अलावा, बीएल संतोष और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।
अमित शाह ने सांसद-विधायकों की ली बैठक
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में वो राज्य के बाहर के वो नेता भी शामिल हुए जिन्हें बीजेपी ने चुनावी अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही अमित शाह ने कर्नाटक के बीजेपी सांसदों और कई मौजूदा विधायकों के साथ चर्चा की। बता दें कि, बीजेपी ने राज्य के बाहर के लगभग 55-60 नेताओं को कर्नाटक में चुनावी ड्यूटी पर लगाया है।
यहीं से खुलेगा दक्षिण का रास्ता
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बैठक में सभी नेताओं से उनको दी गई विधानसभा सीट का फीडबैक लिया। अमित शाह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के लिए कर्नाटक की जीत बहुत ही जरूरी है, क्योंकि यहीं से दक्षिण का रास्ता जाता है। उन्होंने कहा कि, अगर हम एक बार फिर कर्नाटक जीत गए तो हमारे लिए परमानेंट दक्षिण भारत का रास्ता खुल जाएगा और फिर हम तेलंगाना भी जितेंगे।
कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले जाएंगे
आपको बता दें कि, कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को नतीजे सामने आएंगे। चुनाव को लेकर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर गई हैं। बीजेपी एक बार फिर राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी इस बार चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं।
ये भी पढ़ें - Karnataka Election 2023: मैं सत्ता का भूखा नहीं, मुझे सम्मान चाहिए- जगदीश शेट्टार
Comments (0)