कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार (KARNATAKA ELECTION)अपने चरम पर पहुंच गया है। सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी आज कर्नाटक चुनाव के लिए मेगा (KARNATAKA ELECTION)रोड शो करेंगे। बेंगलुरु में पीएम मोदी का रोड शो सुबह 10 बजे शुरू होगा और दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा। उनका यह रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।
सोनिया गांधी भी आज कर्नाटक के चुनावी रण में उतरेंगी। वह हुबली जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। सोनिया पहली बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। सोनिया लंबे समय बाद किसी चुनाव प्रचार में नजर आएंगी। बता दें, कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
राहुल गांधी भी करेंगे रोड शो
इसके अलावा राहुल गांधी भी बेलगावी में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। राहुल गांधी के भी 7 मई को बेंगलुरु में रोड शो करने का कार्यक्रम है।
10 मई को होना है मतदान
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को वोट डाले जाने हैं। 10 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा। चुनाव नतीजे 13 मई को आने हैं।
READ MORE:Atiq Ahmed News: आज अतीक अहमद मामले में CBI की स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाई, डेथ रिपोर्ट भी होगी पेश
Comments (0)