Bihar Governor Accident: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के काफिले के साथ हादसे की खबर सामने आई है। यह हादसा हाजीपुर के रतनपुरा गांव में हुआ है। यह पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान हुआ। हादसे में दमकल की गाड़ी पलट गई। इस दुर्घटना में कुल नौ लोग घायल हुए हैं। इन सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एक कार्यक्रम के लिए पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा
खबरों के मुताबिक, राज्यपाल के काफिले (Bihar Governor Accident) में दमकल की गाड़ी चल रही थी। अनियंत्रित होने के बाद दमकल की गाड़ी डिवाइडर को पार कर रॉन्ग साइड में चली गई और सवारी से भरे ऑटो से टक्कर हो गई। इस हादसे का शिकार होने के बाद 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक, कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, घायल हुए सभी लोगों को समुचित उपचार मुहैया कराए जाने की बात कही जा रही है।
जानिए राज्यपाल की हालत (Bihar Governor Accident)
बताया जा रहा है कि राज्यपाल सुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा में लगे लोगों को भी चोट नहीं लगी है। लेकिन काफिले में शामिल अन्य लोगों को चोटें आईं हैं। हालांकि, काफिले में दमकल की गाड़ियां शामिल थीं, लेकिन दमकल की गाड़ियां राज्यपाल के पीछे वाली गाड़ियों में शामिल नहीं थी। फिलहाल, पूरा ध्यान घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराने की दिशा में ही केंद्रीत किया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के नेता Azam Khan की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में कराया एडमिट
Comments (0)