लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार को हो रहा है। इस चरण में 93 सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े हुए कुल 1331 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा। वहीं मतदान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया हैं।
अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
समाजवादी पार्टी के प्रमुख व कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने चुनावी जंग और तीसरे चरण के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईवीएम की खराबी और लोगों को मतदान में जो समस्याएं आ रही हैं, उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बूथ पर कब्जा करना चाहती है बीजेपी
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा कि, हमें उम्मीद है कि, चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि, कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि, बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं। मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और इस सरकार को हटाने की अपील करूंगा।
Comments (0)