New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरलवासियों को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) ट्रेन का तोहफा दिया। मोदी ने तिरुअनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। हालांकि, वंदे भारत से एक विवाद जुड़ गया है। दरअसल, वंदे भारत ट्रेन पर पोस्टर चिपकाए जाने का मामला सामने आया है।
कांग्रेस सांसद के चिपकाए पोस्टर
पीएम मोदी द्वारा वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) को रवाना किए जाने के कुछ ही देर बाद इस पर कांग्रेस सांसद के पोस्टर चिपकाए गए। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पलक्कड़ से पार्टी सांसद वीके श्रीकंदन के पोस्टर चिपकाए। ये वाकया तब हुआ जब ट्रेन पलक्कड़ के शोरानूर स्टेशन पहुंची थी।
RPF ने मामले पर दर्ज किया केस
मामला संज्ञान में आने के बाद आरपीएफ ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पोस्टर चिपकाए जाने की घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रेन की खिड़की पर पार्टी सांसद के पोस्टर चिपकाते नजर आ रहे हैं।
इस रूट पर चलेगी ट्रेन
गौरतलब है कि मोदी ने तिरुअनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन तिरुअनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी। पीएम ने इस ट्रेन में सफर भी किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत भी की।
Read More- WHO ने भारत निर्मित एक और Cough Syrup को बताया असुरक्षित, पंजाब की कंपनी के नाम आए सामने
Comments (0)