Aditya Thackeray - शिवसेना में फूट और एकनाथ शिंदे की बगावत को लेकर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ( Aditya Thackeray ) ने एक बड़ा खुलासा किया है। आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि, एकनाथ शिंदे मातोश्री पर आकर रोए थे। ठाकरे ने आगे यह भी कहा कहा कि, एकनाथ शिंदे ने कहा था कि, भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं जाते तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर व्यक्तिगत रूप से किया हमला
आपको बता दें कि, यह पहली बार है, जब आदित्य ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर व्यक्तिगत रूप से हमला किया है। हैदराबाद के अपने एक दिवसीय दौरे में गीतम विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि, शिवसेना में फूट होने से पहले एकनाथ शिंदे मातोश्री (ठाकरे परिवार का निजी निवास) आए थे और बीजेपी के डर से मातोश्री में रोए थे।
मातोश्री आकर रोए थे एकनाथ शिंदे
आदित्य ठाकरे यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, एकनाथ शिंदे वहां (मातोश्री) आकर खूब रोए। ठाकरे ने इस दौरान यह भी कहा कि, उस समय उनके (एकनाथ शिंदे) चेहरे पर बीजेपी को लेकर दहशत थी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ये 40 लोग अपनी सीट के लिए, पैसों के लिए गए। वर्तमान मुख्यमंत्री शिंदे तब मेरे घर आकर रोए थे। इसकी वजह यह थी कि, उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी अरेस्ट करने वाली थी।
Comments (0)