Bajrang Dal - VHP और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता व समर्थक आज यानी की सोमवार को देश भर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। बजरंग दल ने बताया हैं कि, हनुमान चालीसा का पाठ मंदिरों, गांवों, तालुका और ज़िलों में किया जाएगा। हनुमान चालीसा के पाठ में लाखों लोग हिस्सा लेंगे।
हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम कांग्रेस के विरोध में है
बजरंग दल ने बताया हैं कि, बजरंग दल का यह हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम कांग्रेस के विरोध में है। कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में जारी किए अपने घोषणा पत्र में कहा था जो भी सौहार्द खराब करने कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा फिर चाहे वो PFI हो या बजरंग दल उनको बैन किया जाएगा। इस मामले को लेकर हम पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ और कांग्रेस को सद्बुद्धि देने के लिए यह हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा हैं।
कांग्रेस के घोषणापत्र के बाद हुए बजरंग दल और बजरंग बली की एंट्री
आपको याद दिला दें कि, कर्नाटक के चुनावी रण में बजरंग दल और भगवान बजरंग बली की एंट्री उस समय हुई, जब कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणापत्र में कहा गया हैं कि, राज्य में कांग्रेस सरकार में आते ही वह बजरंग दल, PFI समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बैन लगाएगी।
बजरंग दल को बैन करने की बात का विश्व हिंदू परिषद ने विरोध किया है
कांग्रेस के घोषणापत्र के बाद से बजरंद दल के लोगों को मौका मिल गया। आपको बता दें कि, बजरंग दल को बैन करने की बात का विश्व हिंदू परिषद ने विरोध किया है। VHP ने कहा कि, यह बहुत ही अपमानजनक है, इसीलिए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, ताकि बजरंग बली कांग्रेस और अन्य संगठनों को सद्बुद्धि दें। वहीं कर्नाटक के चुनावी समर में बजरंग बली खूब चर्चाओं में हैं। बीजेपी अपनी हर जनसभा और रैली में बजरंग बली को मुद्दा बड़ी ही जोर-शोर से उठा रही हैं व कांग्रेस पर जमकर हमला कर रही हैं।
ये भी पढ़ें - Ottawa: राजनीति हस्तक्षेप के आरोपों पर चीन के राजदूत पर एक्शन, कनाडा ने चीन के राजदूत को किया निष्कासित
Comments (0)