Kedarnath Yatra - केदारनाथ यात्रा के लिए नए पंजीकरण पर रोक लगा दी गई हैं। ( Kedarnath Yatra ) आपको बता दें कि, केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर 8 मई तक रोक लगा दी गई है। केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी और पैदल मार्ग पर बार-बार हो रहे हिमस्खलन के कारण यह फैसला लिया गया है। वहीं बाबा के दर्शन करने वाले श्रद्धालु 8 मई से आगे की तारीख के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण पर 8 मई तक रोक लगा दी गई है
चारधाम यात्रा पंजीकरण के नोडल अफसर अपर निदेशक योगेश गंगवार ने बताया कि, यात्रा मार्ग में पेश आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए नए पंजीकरण पर 8 मई तक रोक लगा दी गई है। उधर, चारधाम धाम में एक बार फिर से हल्की बर्फबारी हुई। वहीं दोपहर सवा दो बजे हिमस्खलन से पैदल मार्ग बंद हो गया। SDRF के जवानों ने यहां पर यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही कराई गई। अब तक 9533 तीर्थयात्री केदारनाथ भेजे गए।
25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे
आपको बता दें कि, 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे। तब से लगातार चारधाम में बारिश व बर्फबारी हो रही है। जानकारी के अनुसार, इसके बावजूद 4 मई तक 1.23 लाख से अधिक तीर्थ केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं। वहीं सरकार ने मौसम खराब होने के चलते केदारनाथ यात्रा पंजीकरण यात्रा को रोकना पड़ रहा है।
आगामी तीन से चार दिन तक केदारघाटी में मौसम खराब रहने की संभावना है
आगामी तीन से चार दिन तक केदारघाटी में मौसम खराब रहने की संभावना है। इसे देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण सुचारू रूप से हो रहे हैं। चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का कोटा व्यवस्था समाप्त करने के बाद पंजीकरण में तेजी आई है, लेकिन बारिश और बर्फबारी से यात्रा बाधित हो रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरकार को केदारनाथ धाम की यात्रा रोकनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें - Weather Update: मई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिल्ली में पड़ा ठंड जैसा कोहरा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Comments (0)