उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को अब गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। पुलिस अतीक को लेकर यूपी के लिए रवाना हो गई है। अतीक अहमद को लाने के लिए जो पुलिस टीम गुजरात भेजी गई है उसमें एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और 2 इंस्पेक्टर के साथ ही 30 कॉन्स्टेबल हैं। इसी बीच अतीक अहमद और उनके बेटे पर एक और एफआईआर दर्ज हो गई है।
Atiq Ahmed पर एक और FIR दर्ज
पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके बेटे अली सहित उनके तमाम साथियों पर धमकी देने और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत साबिर हुसैन द्वारा दर्ज की गई थी, जिसने दावा किया था कि अतीक के बेटे और सहयोगियों ने उस पर पिस्तौल तान दी थी और उसे धमकी दी थी कि वह अतीक के खिलाफ मामला चलाना बंद कर दे। साबिर ने यह भी दावा किया कि जब उसने अतीक के चचेरे भाई के साथ गुजरात में अतीक से मिलने से इनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई।
पहले की तरह लाने की तैयारी
बता दें कि अतीक को लाए जाने का पूरा पैटर्न पहले की तरह ही होगा। इस बार भी अतीक को उसी रास्ते से लाए जाने की तैयारी है जिस रास्ते से पिछली बार लाया गया था। अतीक को लाने के लिए जो प्रिजन वैन भेजी गई है, उसमें बायोमेट्रिक लॉक लगा हुआ है। इतना ही नहीं पुलिसवालों ने भी अपनी बॉडी पर कैमरा लगा लिया है ताकि अतीक को साबरमती से प्रयागराज ले जाने की पूरी वारदात रिकॉर्ड की जा सके।
Comments (0)