विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar) तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को मोजांबिक की राजधानी मापुटो पहुंचे। विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस बीच, बीते दिन उन्होंने मोजांबिक के परिवहन मंत्री के साथ ट्रेन में सफर किया।
ट्विटर पर साझा किया वीडियो
जयशंकर (Jaishankar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेन यात्रा का एक वीडियो भी पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि मापुटो से माचावा तक 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में मोजांबिक के परिवहन मंत्री माटेउस मगाला के साथ सवारी करना खुशी की बात थी। मंत्री ने राइट्स के सीएमडी राहुल मित्तल की इस यात्रा में भाग लेने के लिए सराहना की। राइट्स भारत में एक रेल निर्माण कंपनी है।
Took a ride in a ‘Made in India’ train from Maputo to Machava with Mozambican Transport Minister Mateus Magala.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 13, 2023
Appreciate CMD RITES Rahul Mithal joining us on the journey. @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/NhfIGwGHQj
Jaishankar ने मेड इन इंडिया ट्रेन में की सवारी
मंत्री द्वारा ट्वीट की गई वीडियो में दोनों ट्रेन नेटवर्क, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जलमार्ग कनेक्टिविटी के विस्तार के बारे में बात करते दिखे। जयशंकर ने इस दौरान मोजाम्बिक के मंत्री को भारतीय मेट्रो के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत में मेट्रो देश की यातायात व्यवस्था में एक अहम रोल निभाती है।
A great green transport conversation with Mozambican Minister of Transport &Communication and Chairman, Mozambican Port & Rail Authority Mateus Magala.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 13, 2023
Talked about expanding train networks, electric mobility & waterways connectivity. India is a reliable partner in this regard. pic.twitter.com/1zwIMMhYS4
मोजांबिक संसद के अध्यक्ष से की मुलाकात
एस जयशंकर मोजांबिक की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा में उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए मोजांबिक की संसद के अध्यक्ष से मुलाकात भी की। उन्होंने 13 अप्रैल को यात्रा शुरू की, जो भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा देश की पहली यात्रा थी। यात्रा के दौरान, एस जयशंकर ने देश में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की और एक मंदिर के दर्शन भी किए।
हैदराबाद को आज मिलेगी बाबा साहेब अंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति की सौगात, KCR करेंगे उद्घाटन
Comments (0)