राजस्थान के अजमेर से दिल्ली को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी (PM Modi) ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। प्रत्येक बुधवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा। हर बुधवार को जयपुर में इस ट्रेन का मेंटेनेंस वर्क होगा। इस कारण ट्रेन का संचालन बंद रखा जाएगा। यह राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।
ट्रेन का शेड्यूल
यह अजमेर से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट में दिल्ली पहुंच जाएगी। यानी कुल 6 घंटे 5 मिनट में सफर पूरा होगा। वहीं दिल्ली से यह ट्रेन शाम के 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और रात के 12 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
राजस्थान पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा- PM Modi
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान को आज अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है। वंदे भारत ट्रेन राजस्थान में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देगी। पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में बनी पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है। यह सबसे कॉम्पैक्ट और कुशल ट्रेनों में से एक है।
Rajasthan gets its first Vande Bharat Express today. This will significantly enhance connectivity and boost tourism. https://t.co/TqiCCHWeV9
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2023
जयपुर, अलवर और गुड़गांव में होगा स्टॉपेज
यह ट्रेन जयपुर से शुरू होगी और दिल्ली कैंट पर समाप्त होगी। हालांकि, नियमित सेवा अजमेर और दिल्ली कैंट को जोड़ेगी; यह 13 अप्रैल को शुरू होगी। अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत 5 घंटे 15 मिनट में 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में रुकेगी। इस मार्ग पर वर्तमान में सबसे तेज ट्रेनअजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, का आधिकारिक यात्रा समय 6 घंटे 15 मिनट है।
रेलवे पर राजनीतिक स्वार्थ हावी
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आजादी के बाद रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। राजनीतिक स्वार्थ को देख कर ही तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा, राजनीतिक स्वार्थ ने ही ऐसी-ऐसी ट्रेनों की घोषणा करवाई जो कभी चली ही नहीं।
रक्षा मंत्री Rajnath Singh आज तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रक्षा सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
Comments (0)