शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को अजित पवार के घर एनसीपी नेताओं की अहम बैठक हो रही है। (NCP Chief)इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब इस बात को लेकर कयास लग रहे हैं(MAHARASHTRA) कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद एनसीपी की कमान कौन संभालेगा। मंगलवार को शरद पवार ने अचानक एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे का एलान कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि वह सक्रिय राजनीति में रहेंगे। लेकिन शरद पवार का इस्तीफा जिस तरह से अचानक हुआ, उसने हर किसी को चौंका दिया है। शरद पवार ने एक किताब की लॉन्चिंग के मौके पर अपने इस्तीफे का एलान किया। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि एनसीपी सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो अगले अध्यक्ष का चुनाव करेगी।
शरद पवार की जगह कौन ले सकता है? (NCP Chief)
शरद पवार या एनसीपी ने अभी तक नए अध्यक्ष को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्रों के अनुसार, अजित पवार, शरद पवार की जगह ले सकते हैं। वहीं शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी नेता जयंत पाटिल भी रेस में शामिल हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शरद पवार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की भी मांग की जा रही है। अब अजित पवार के घर हो रही एनसीपी नेताओं की बैठक में कोई अहम निर्णय पर सहमति बनने की उम्मीद की जा रही है।
READ MORE:CG CORONA:छग में कोरोना के 200 नए मरीज, 25 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित
Comments (0)