भाजपा के वरिष्ठ नेता के एस ईश्वरप्पा (K S Eshwarappa) ने गुरुवार को कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र की एक प्रति जलाई। और कर्नाटक में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के पार्टी के प्रस्ताव पर हमला बोला। संगठन को "देशभक्त संगठन" बताते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पूछा कि, "उनकी (कांग्रेस) बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात करने की हिम्मत कैसे हुई"।
K S Eshwarappa ने जलाया घोषणापत्र
बजरंग दल पर बैन लगाने वाले कांग्रेस के वादे पर कर्नाटक में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है (Karnataka Elections 2023)। कांग्रेस और बीजेपी के बीच बजरंग दल से बजरंग बली तक आए विवाद के बीच की लड़ाई और भी तेज हो चली है। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक के.एस. ईश्वरप्पा ने तो एक कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के घोषणापत्र की कॉपी तक जला डाली। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ईश्वरप्पा ने घोषणापत्र की कॉपी जलाकर लोगों का अपमान किया है।
बता दें कि ईश्वरप्पा ने कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग का घोषणापत्र बताया है। उन्होंने शिवकुमार और सिद्धारमैय्या पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, "डीके शिवकुमार कहते हैं कि पूरा वोक्कालिगा समुदाय उनके पीछे हैं और वही इस बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं सिद्धारमैय्या कहते हैं कि पिछड़ा समुदाय उनके साथ है और वह मुख्यमंत्री बनेंगे।"
कांग्रेस ने बंजरग दल पर बैन लगाने की घोषणा की थी
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि वह जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में हुआ ढेर
Comments (0)