केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने ( Anurag Thakur ) कहा कि, राहुल गांधी के पास अब भी देश से माफी मांगने का समय है। मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका सूरत की अदालत द्वारा खारिज किए जाने से एक बार फिर साबित हो गया है कि, कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को अपशब्द कहने और उन ( पीएम ) पर हमला करने के नाम पर जानबूझकर देश के ओबीसी समुदाय का अपमान किया है।
राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया था
सूरत की अदालत द्वारा राहुल गांधी के आपराधिक मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका खारिज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के तमात नेताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि, इससे खुद को कानून से ऊपर समझने वाले राहुल गांधी परिवार का घमंड टूटा है। बीजेपी ने कहा कि, कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया था और फैसले से पूरे ओबीसी समुदाय में खुशी का माहौल है।
कोर्ट का यह फैसला राहुल गांधी के अहंकार पर तमाचा है
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, सूरत कोर्ट का यह फैसला गांधी परिवार, खासकर राहुल गांधी के अहंकार पर तमाचा है। अदालत का फैसला यह भी साबित करता है कि, कानून सभी के लिए बराबर है और वह किसी भी प्रकार के दबाव के आगे झुकता नहीं है। उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस फैसले से स्पष्ट है कि, इस देश में संविधान का राज है, परिवार का राज नहीं है।
ये भी पढ़ें - CM Ashok Gehlot का तोहफा, गठीत की 10 नई नगरपालिका, अब तक नही हो पाया परिसीमन
Comments (0)