New Delhi: दिल्ली के जंतर मंतर पर WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Wrestlers Protest) और कोच के खिलाफ प्रदर्शन पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पहलवानों के इस प्रदर्शन को अन्य एथलीट्स के साथ-साथ राजनीति नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। अब जानकारी आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर को धरना स्थल पर पहलवानों से मुलाकात करने पहुंचेंगे।
कल दिल्ली सरकार के मंत्री ने की पहलवानों से मुलाकात
बताया जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल 3 से 4 बजे के बीच धरना स्थल पर पहलवानों से मुलाकात करने पहुंच सकते हैं। उनसे पहले कल शाम को दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी पहलवानों से मिलने पहुंची थीं।
पहलवानों के साथ खड़े होने की कही बात
मंत्री आतिशी के साथ-साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज (Wrestlers Protest) भी जंतर मंतर पहुंचे। दोनों ही मंत्रियों ने पहलवानों के साथ खड़े होने की बातचीत कही और नारेबाजी भी की। आतिशी ने कहा कि पूरे देश में बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं।
शरण ने खिलाड़ियों पर लगाए बयान बदलने के आरोप
बृजभूषण शरण सिंह ने खिलाड़ियों के ऊपर बार-बार बयान बदलने का आरोप लगाया और कहा कि ये खिलाड़ी रोज नई-नई मांग (Wrestlers Protest) लेकर आ रहे हैं। पहले इनकी मांग थी कि एफआईआर की जाए। अब एफआईआर हो गई तो कहते हैं कि जेल के अंदर होना चाहिए। फिर ये कहते हैं कि लोकसभा समेत सभी पदों से इस्तीफा देना चाहिए।
कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
इस्तीफे के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है। लेकिन अपराधी बनकर नहीं। मैं अपराधी नहीं। जनवरी में मैने कहा था कि अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इनके आरोपों को स्वीकार करना होगा। मेरा कार्यकाल पूरा हो चुका है। सरकार ने चुनाव के लिए कमेटी गठित की है। इसकी देखरेख में चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। जैसे ही ये कमेटी चुनाव कराएगी मेरा कार्यकाल स्वतः समाप्त हो जाएगा। बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाया कि इस प्रदर्शन के पीछे एक बिजनेसमैन और एक कांग्रेस नेता का हाथ है। उन्होंने प्रियंका गांधी और दूसरे नेताओं के धरने पर पहुंचने को लेकर सवाल उठाया और कहा कि ये लोग जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार क्यों नहीं कर रहे हैं।
Read More- Wrestlers Protest: ‘खिलाड़ी बार-बार अपना बयान बदल रहे’, FIR दर्ज होने पर बोले बृजभूषण सिंह
Comments (0)