Supreme court : आधुनिक और आमजन तक पहुंच को आसान बनाने की दिशा में प्रयासरत सुप्रीम कोर्ट में एक नया प्रयोग किया गया है. शुक्रवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में 'ई- फाइलिंग 2.0' की शुरुआत कर दी है. इस पहल के बाद अब 24 घंटे में सुप्रीम कोर्ट में मामले दाखिल किए जा सकेंगे. इस अवसर पर उन्होंने देशभर में ई- अदालतों और मामलों की ई- फाइलिंग की जोरदार वकालत की.डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि सुप्रीम
कोर्ट परिसर में खोले गए ई-सेवा केन्द्र से कोई भी व्यक्ति न सिर्फ ई- फाइलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से मामले दर्ज कर सकता है बल्कि देशभर में किसी भी अदालत या न्यायाधिकरण में लंबित मामलों की वास्तविक स्थिति की जानकारी भी ले सकता है.
Supreme court : चीफ जस्टिस ने अदालत की कार्यवाही की शुरुआत में कहा कि सभी वकीलों से ई फाइलिंग 2.0 के इस्तेमाल करने की अपील करता हूं. इस मौके पर कोर्ट में उपस्थित भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अन्य वकीलों ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस कदम की सराहना करते हुए इसे टेक्नोलॉजी युग के हिसाब से एकदम उचित बताया.
KARNATAKA EXIT POLLS: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान,कर्नाटक एग्जिट पोल पर क्या बोले सीएम भूपेश बघेल?https://ind24.tv/karnataka-exit-polls-big-statement-of-cm-bhupesh-baghel-what-did-cm-bhupesh-baghel-say-on-karnataka-exit-poll/
Comments (0)