देश में जारी लोकसभा चुनाव के 7 चरणों के मतदान में से आज तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस चरण के तहत 11 राज्यों की 93 सीटों पर 17 करोड़ 24 लाख से अधिक मतदाता 1331 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। इन सीटों में से कर्नाटक की 14, उत्तरप्रदेश की 10 और गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होनी हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरु हो जाएगी। इन राज्यों में मध्यप्रदेश की 8, गुजरात की 25, असम की 10, कर्नाटक की 14, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, महाराष्ट्र की 11, गोवा की 2, उत्तरप्रदेश की 10, दादरा-नगर हवेली की 1, दमन और दीव की 1 और पश्चिम बंगाल की 1 सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डालने जा रहे हैं। गौरतलब है कि गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से एक सीट पर उम्मीदवार को निर्विरोध चुने जाने से राज्य में से 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है।
देश में जारी लोकसभा चुनाव के 7 चरणों के मतदान में से आज तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस चरण के तहत 11 राज्यों की 93 सीटों पर 17 करोड़ 24 लाख से अधिक मतदाता 1331 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे।
Comments (0)