Himanta Biswa Sarma : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ते ही जा रही है। वहीं, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों से चल रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का करारा जवाब दिया है। दोनों के बीच जुबानी जंग ऐसी छिड़ी कि सीएम बघेल ने उन्हें सबसे ज्यादा लालची इंसान बता डाला।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाएं (Himanta Biswa Sarma)
Himanta Biswa Sarma : सीएम भूपेश बघेल ने हिमंता बिस्वा सरमा पर हमला करते हुए कहा कि उनसे ज्यादा लालची आदमी कोई है ही नहीं, उन्हें पहचान ही कांग्रेस पार्टी ने दी है। बिना रीढ़ का आदमी एक जांच क्या बैठी कि भाजपा की गोद में जा बैठे। उनकी नैतिकता क्या है कि वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाएं।
Manipur Violence: हिंसा में फंसे मप्र के 30 छात्र, पंधाना विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर की रेस्क्यू की मांगhttps://ind24.tv/manipur-violence-30-students-of-mp-trapped-in-violence-pandhana-mla-writes-letter-to-cm-demanding-rescue/
बता दें कि इससे पहले हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि कर्नाटक में राहुल गांधी लोगों को गारंटी दे रहे हैं, मेरा सवाल है कि राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा…सोनिया गांधी पिछले 20 साल से अकेले राहुल गांधी को खड़ा करने की लड़ाई लड़ रही हैं, अब यह व्यक्ति (राहुल गांधी) कैसे आकर कर्नाटक के लोगों को गारंटी दे सकता है?
Corona virus India Update:कोरोना पर सबसे बड़ा अपडेट| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े, सक्रिय मामलों आई गिरावटhttps://ind24.tv/corona-virus-india-update-corona-virus-india-update-biggest-update-on-corona-2380-new-cases-of-kovid-registered-released-by-union-health-ministry/
Comments (0)