दिल्ली के सीएम केजरीवाल ( CM Kejriwal ) विधानसभा के सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ( CM Kejriwal ) वहां चौथी पास राजा की कहानी सुनाई। बिना नाम लिए सीएम केजरीवाल ने फर्जी डिग्री मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राजा ने M.A की फर्जी डिग्री बनवाई, जब RTI के जरिए इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उसने लोगों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया।
सीएम केजरीवाल ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा
सीएम केजरीवाल ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह एक ऐसे राजा की कहानी सुना रहे हैं जो अनपढ़ था। वह चौथी पास था लेकिन उसमें अहंकार बहुत था। उन्होने इस दौरान यह भी कहा कि, राजा बहुत भ्रष्टाचारी था। उसको पैसे की बहुत भूख थी, लेकिन उस राजा को भाषण देने का बहुत शौक था। अनपढ़ होने की वजह से राजा ने बहुत ही फाइलों पर साइन कर दिए। सीएम ने आगे कहा - लोग राजा पर कम पढ़ा लिखा होने पर तंज कसते थे, इसीलिए उसने फर्जी डिग्री बनवा ली, वह खुद को एमए पास बताने लगा।
कहानी के दौरान सीएम केजरीवाल ने नोटबंदी का भी जिक्र किया
अपनी कहानी के दौरान सीएम केजरीवाल ने नोटबंदी का भी जिक्र किया। सीएम ने बताया कि, किस तरह से एक दिन रात को 8 बजे राजा ने सभी चलते हुए नोटों को बंद कर दिया। इस घटना से पूरे देश में हाहाकार मच गया। लोगों के धंधे तक चौपट हो गए।लोगों के पास रोजगार तक नहीं रहा। केजरीवाल यही नहीं रुके आगे बोलते हुए उन्होंने किसानों के कानूनों का भी जिक्र किया और कहा कि, राजा ने मूर्खता की वजह से 3 काले कानून पास ले लिए।
चौथी पास राजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर देश को खूब लूटा
सीएम केजरीवाल ने कहानी को आगे बढ़ाते हुए बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, चौथी पास राजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर देश को खूब लूटा। उसने सरकारी ठेके अपने दोस्त को दे दिए। दोस्त के नाम पर राजा ने देश को खूब लूटा। देश की बैंकों को सबसे पहले लूटा गया। उसने अपने दोस्त को खूब लोन दिलवाया। दोनों ने मिलकर सरकारी संपत्ति पर कब्जा जमा लिया।
ये भी पढ़ें - Manish Sisodia को कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, फिर से बढ़ाई न्यायिक हिरासत
Comments (0)