Wrestlers Protest: पहलवानों के धरने का आज 11वां दिन है।ओलंपिक में देश को पदक दिला चुके साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, और कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट समेत तमाम पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। बुधवार (3 मई) को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी धरना स्थल पर जाकर पहलवानों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अब बजरंग पुनिया का बयान सामने आया है।
पीटी उषा ने पहलवानों से की मुलाकात
पहलवानों की पीटी उषा से करीब एक घंटे तक मुलाकात चली। इसके बाद वह जंतर-मंतर (Wrestlers Protest) से निकल गईं। पुनिया ने कहा कि पीटी उषा हमारे साथ खड़ी हैं और वह हमें न्याय दिलाएंगी। वह पहले एक एथलीट हैं फिर कुछ और। उन्होंने वादा किया है कि वह हमारी समस्या पर गौर करेंगी और जल्द से जल्द इसका समाधान करेंगी।
धरना खत्म करने की करी अपील
पहलवानों से पीटी उषा ने धरना खत्म करने की अपील भी की। उन्होंने करीब एक घंटे तक पहलवानों से मुलाकात की। पीटी उषा ने मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। बजरंग पुनिया ने आगे कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम जंतर-मंतर पर ही रहेंगे। उनकी मांग है कि डब्ल्यूएफआई (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने बृजभूषण पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीटी उषा पर लगा था असंवेदनशील होने का आरोप
इससे पहले पीटी उषा पर पहलवानों के प्रति असंवेदनशील होने के आरोप लगा था। दरअसल, उन्होंने आईओए से संपर्क करने के बजाय फिर से विरोध शुरू करने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि पहलवानों को कुछ अनुशासन दिखाना चाहिए था। देश की छवि धूमिल हो रही है। इस टिप्पणी के बाद उनकी और आईओए की आलोचना हुई थी।
Read More: मनोज तिवारी ने AAP पर साधा निशाना, कहा – केजरीवाल अब तो बोलो, शीश महल दरवाजा खोलो
Comments (0)