स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई अभद्रता का मुद्दा गर्माया हुआ है। अब स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है।
जानिए क्या आरोप लगाए
विभव कुमार पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं, उन्होंने ईमेल के जरिए दिल्ली पुलिस को स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। विभव ने लिखा है कि किस तरह स्वाति उस दिन जबरन सीएम हाउस में घुस आई और बिना किसी कारण के बदतमीजी करने लगी। वहां मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश की, तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
पूरे मामले में पुलिस के साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की जांच जारी है। पुलिस को विभव कुमार की तलाश है। उनके घर दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वो नहीं मिले।
वहीं इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। केजरीवाल लगातार सवाल टाल रहे हैं।
Comments (0)