बीड में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को शहीद बताते हुए पोस्टर लगाने के जुर्म में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है (Atique Ahmed Murder)। बीड जिले के मजालगांव के चौक पर यह पोस्टर लगाए गए थे। विश्व हिंदू परिषद द्वारा पोस्टरों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आईपीसी की धारा 293, 294 और 153 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
पोस्टर में दोनों को बताया शहीद
महाराष्ट्र के बीड में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे। माजलगांव में लगाए गए पोस्टरों में दोनों भाइयों को शहीद बताया गया था। पुलिस के संज्ञान में आने के बाद मौसीन भैया मित्र मंडल द्वारा लगाए गए पोस्टरों को तुरंत हटा दिया गया है। दरअसल अतीक और अशरफ के समर्थन वाले पोस्टर को देखकर विश्व हिंदू परिसद ने जोरदार हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने धारा 293, 294 और 153 के तहत मामला दर्ज किया था। यह धारा दो धर्मों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोपों के तहत लगाई जाती है।
हर एंगल से की जा रही जांच
बता दें कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि अभी तक ‘मौसीन भैया मित्र मंडल’ का अतीक की गैंग से जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला है। बीड के एसपी का कहना है कि, पोस्टर लगाने वालों का किसी भी तरीके से अतीक गैंग से कोई कनेक्शन है या नहीं इसको लेकर अभी भी हर एंगल से जांच चल रही है।
बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी अतीक और अशरफ दोनों पुलिस कस्टडी में थे। पुलिस दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई थी (Atique Ahmed Murder)।
Jaipur में IPL 2023 के मैच के पहले हुआ हंगामा, बाउंसरो पर फूटा अशोक चांदना का गुस्सा
Comments (0)