CM Shinde - उद्धव ठाकरे ने असली शिवसेना को लेकर एक जनसभा में कहा था कि, असली शिवसेना किसकी है ये तो पाकिस्तान भी बता देगा। उनके इस बयान पर राज्य के सीएम ( CM Shinde ) ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
उद्धव ठाकरे पर सीएम शिंदे का कटाक्ष
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, जलगांव में किसी ने कहा कि, पाकिस्तान को भी पता चल जाएगा कि, असली शिवसेना किसकी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि, शिवसेना किसकी है, यह तय करने के लिए पाकिस्तान के प्रमाणपत्र की जरूरत है।
निर्वाचन आयोग मोतियाबिंद से पीड़ित है
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के जलगांव में 23 अप्रैल को आयोजित एक जनसभा में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि, उन्हें लोगों से मिल रहे समर्थन को देखकर पाकिस्तान भी बता देगा कि, असली शिवसेना किसकी है, लेकिन निर्वाचन आयोग ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि वह मोतियाबिंद से पीड़ित है।
शिंदे गुट के बगावत के बाद जून 2022 में एमवीए सरकार गिर गई थी
दरअसल, निर्वाचन आयोग ने ठाकरे गुट को करारा झटका देते हुए शिवसेना नाम और पार्टी का चुनाव चिह्न धनुष और तीर शिंदे समूह को आवंटित कर दिया था। आपको याद दिला दें कि, एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों की बगावत के कारण ही महाराष्ट्र में जून 2022 में एमवीए सरकार गिर गई थी और फिर बीजेपी के साथ शिंदे ने मिलकर एक नई सरकार बनाई थी।
ये भी पढ़ें - Sanjay Raut: संजय राउत का दावा, महाराष्ट्र सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी
Comments (0)