शराब नीति मामले (Delhi Excise Policy) में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। मनीष अब 27 अप्रैल तक ईडी और 29 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे। वही मनीष सिसोदिया ने जेल से ही केन्द्र सरकार पर हमला बोला।और कहा कि जेल में कष्ट पहुंचाया जा सकता है। मेरे हौसले को नहीं तोड़ सकते।
कोर्ट ने फिर बढ़ाई सिसोदिया की कस्टडी
मनीष सिसोदिया की मुश्किलें दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। आप जहां एक ओर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई का विरोध कर रही है। वही दूसरी ओर राउज कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। मनीष सिसोदिया अब 27 अप्रैल तक ED और 29 अप्रैल तक CBI की हिरासत में रहेंगे। कोर्ट ने ईडी के वकील की दलीलों पर भी ध्यान दिया है। एजेंसी इस महीने के अंत तक चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। साथ ही आपको बता दें कि आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के साथ आरोपी अरुण रामचन्द्र पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है।
ED और CBI का रोल
शराब नीति मामले में ED जहां मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। वहीं CBI अनियमितता के मामले को इन्वेस्टिगेट कर रही है। सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामले में कार्रवाई जारी रही। 7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था। यहां ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की थी और जेल से ही एजेंसी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।
तिहाड़ जेल से क्या बोले सिसोदिया ?
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर चल रहे मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से ही केंद्र सरकार पर हमला बोला। सिसोदिया ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को कष्ट दिए। जेल में कष्ट पहुंचाया जा सकता है। लेकिन वो मेरे हौसलें को नहीं तोड़ सकते है।
WRITTEN BY: Priyanka Gour
CM केजरीवाल ने विधानसभा में बताया – चौथी पास राजा ने दोस्त संग मिलकर देश को कैसा लूटा
Comments (0)