UP NEWS - सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी की सरकार में इसी कानपुर में कट्टे बनते थे, लेकिन अब यहां डिफेंस कॉरिडोर का एक नया नोड तैयार हो रहा है। ( UP NEWS ) उन्होंने आगे कहा कि, देश के रक्षा उत्पादन के केंद्र के रूप में कानपुर एक नई पहचान बना रहा है।
कभी कानपुर कर्फ्यू के लिए जाना जाता था
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कभी कानपुर कर्फ्यू के लिए जाना जाता था, आज कानपुर में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। इसी महीने इसका उद्घाटन होने जा रहा है। अब कानपुर का अपना एयरपोर्ट होगा। लखनऊ-कानपुर के बीच में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे एक नई पहचान बना रहा है।
सीएम ने कानपुर वासियों से बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील
सीएम योगी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कानपुर की कनेक्टिविटी ने कानपुर की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में योगदान दिया है। विगत वर्ष ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कानपुर को मेट्रो का उपहार मिला है और मेट्रो के सेकेंड फेज का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। उसका लोकार्पण कार्यक्रम भी जल्द होने वाला है। सीएम योगी ने कानपुर वासियों से बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील ।
सीएम योगी को सपा पर निशाना
उन्होंने आगे सपा नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो लोग कानपुर के कर्फ्यू के लिए जिम्मेदार थे, दंगे के लिए जिम्मेदार थे, कानपुर में भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के जिम्मेदार हैं, वो लोग आज सपा के प्रत्याशी बनकर आपके सामने आए हैं। सीएम ने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि, मातृ शक्ति के विषय में उनकी कैसी टिप्पणियां होती हैं, रामायण जैसा पवित्र ग्रंथ के लिए उनकी टिप्पणियां क्या होती हैं, ये किसी से छुपा हुआ नहीं है।
ये भी पढ़ें - MP News: MP के सीएम शिवराज सिंह ने समरस पंचायत सम्मेलन में कहा, गांव भी समरस ही रहें, किसी का कोई मामला थाने न जाए
Comments (0)