India China Army: डोकलाम के पास चीन लगातार अपने सैनिकों की तादाद बढ़ा रहा है, जिससे भारतीय सेना चिंता में आ गई है। चीन ने भूटान की अमो चू घाटी के पास अपनी सेना के लिए बड़ी संख्या में बंकर बनाए हैं। अमो चू रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण डोकलाम पठार के पास स्थित है, जहां से भारत का सिलीगुड़ी कॉरिडोर सीधे चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को दिखाई देता है। यह भारत-चीन-भूटान डोकलाम ट्राइजंक्शन से कुछ ही दूरी पर है, जहां भारत और चीन के बीच 2017 में बीजिंग मार्ग के निर्माण को लेकर लंबे समय तक सैन्य टकराव हुआ था।
अरुणाचल दौरे पर हैं अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार से अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। वह बुधवार तक विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मंगलवार को वह जापान और बांग्लादेश के मंत्रियों से मिलेंगे और त्रिपुरा से जुड़ी कई कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले उन्होंने सोमवार को एक कार्यक्रम में पड़ोसी देश (India China Army) को चेतावनी देते हुए कहा था, थलसेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पराक्रम ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी भारत की एक इंच भूमि तक का अतिक्रमण नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, वह युग चला गया जब कोई कोई भी हमारी भूमि का अतिक्रमण कर सकता था लेकिन अब सूई की नोक के बराबर भूमि तक का अतिक्रमण नहीं किया जा सकता।
चीन ने जताया ऐतराज
गृहमंत्री के दौरे पर अपनी भौंहे सिकोड़ते हुए चीन ने कहा था, अरुणाचल चीन का हिस्सा है और वहां पर भारत के किसी अधिकारी और नेता का दौरा उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है। उसने कहा, यह दौरा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति के लिए अनुकूल नहीं है।
Sonia Gandhi ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- “जनता के पैसे का बजट बिना किसी बहस के हुआ पास”
Comments (0)