Ashraf Ahmed Shot Dead: गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।पुलिस दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है। इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
हमलावर गिरफ्तार
वही पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी वारदात को मीडिया और पुलिस के सामने
अंजाम दिया गया है। इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है। जिसे इलाज के
लिए अस्पताल ले जाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक हमलावर एक बाइक (Ashraf Ahmed Shot Dead) पर सवार होकर 3 हमलावर आए थे। जिन्होंने अतीक और अशरफ को गोली मारी है। मौके पर तीन बंदूक भी बरामद हुई हैं। कारतूस भी मौके पर मिले हैं। बाइक सवार आरोपी मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे थे। बाइक के पास से एक कैमरा और एक माइक आईडी भी बरामद हुई है। इस घटना के बाद प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है। आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स को भेजा गया है। पीएसी और RAF लगाई जा रही है।
विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
वही अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कई बड़े नेताओं ने इस हत्या पर सवाल खड़े किए हैं।
Read More: देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, बीतें 24 घंटे में रिकॉर्ड हुए 10,093 नए मामले
Comments (0)