Venkaiah Naidu - पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू विजयनगरम के राजम स्थित जीएमआर कॉलेज पहुंचे। यहां पर पूर्व उपराष्ट्रपति (Venkaiah Naidu) ने छात्रों को संबोधित किया। अपने संबोधित में उन्होंने कहा कि, बीते कुछ दिनों में देश ने विधानसभाओं और संसद में कई नेताओं को असभ्य व्यवहार करते देखा है। वे एक-दूसरे को गाली तक देते हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, ऐसे नेताओं को प्रोत्साहन नहीं दिया जाना चाहिए। सबसे अच्छा तरीका है कि गाली-गलौज करने वाले नेताओं को वोट ही नहीं दिया जाए। Venkaiah Naidu का बयान अडानी मामले के बाद आया हैं
आपको बता दें कि, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की यह टिप्पणी बजट सत्र के दूसरे भाग में हिंडनबर्ग-अडानी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर लगातार हंगामे के बाद आई है। भारत के बिजनेसमैन गौतम अडानी के मुद्दे और ब्रिटेन में लोकतंत्र पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर विपक्षी दल और भाजपा आमने-सामने थे।
जो नेता गाली-गलौज करते हैं उनको वोट ही नहीं देना चाहिए
पूर्व उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि, जनता विधानसभा और संसद सत्र देखती है। नेताओं को गाली देने के बजाय लोगों के कल्याण के बारे में बोलना चाहिए। इसके साथ ही एम वेंकैया नायडू ने कहा कि, युवाओं को अच्छे राजनेताओं का समर्थन करना चाहिए और उनके साथ खड़े रहना चाहिए। वहीं जो नेता गाली-गलौज करते हैं उनको वोट ही नहीं देना चाहिए।
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) द्वारा अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों को लेकर जारी की गई रिपोर्ट के बाद विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार को इस मामले में संसद से लेकर सड़क तक घेरा हैं।
जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग
बता दें कि अडानी समूह को लेकर हिंडनबर्ग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के बाद भारतीय शेयर बाजार और अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। अडानी समूह की कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के अब तक करोड़ों रुपए डूब चुके हैं। ऐसे में विपक्ष लगातार मोदी सरकार से अडानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति गठित (JPC) करने की मांग कर रहा है।
ये भी पढे़ें - MP NEWS : गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान, बोले – MP में किसी भी तरह के अपराध को पनपने नहीं देंगे
ये भी पढे़ें - Summer Dry Fruits: गर्म मौसम में शरीर को रखना चाहते हैं ठंडा, तो जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स
Comments (0)