UP NEWS - यूपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेरठ में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान किया था। ( UP NEWS ) इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव खूब बरसे।
यह चुनाव शालीनता और सौम्यता बनाम डॉट-डॉट का है
बीजेपी नेता ने कहा कि, शालीनता और सौम्यता बनाम डॉट-डॉट का है यह चुनाव। जब बीजेपी नेता वाजपेयी से पूछा गया कि, यह डॉटडॉटडॉट क्या है? तो उन्होंने ने बताया कि, जनता जानती है कि, उनको किस से हानि है। पूर्व में जान और माल का नुकसान जनता को हुआ है।
अखिलेश डर की वजह से कभी नहीं गए नोएडा
राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि, मेरठ में इतिहास बना है और पहले यह देखा गया है कि, सीएम योगी नोएडा में 9 बार गए थे, जबकि कहा गया था कि, नोएडा में जो भी सीएम जाता है। वह हार जाता है। अखिलेश यादव इसी डर के कारण से कभी नोएडा नहीं गए, लेकिन सीएम योगी नोएडा गए और जीत कर भी आए।
मेरठ में भी इतिहास रचा जाएगा और BJP का मेयर होगा
बीजेपी के दिग्गज नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस दौरान यह भी कहा कि, एक मिथक उत्तर प्रदेश में यह भी था कि, यूपी में एक बार जिसकी सरकार बन जाती है उसकी सरकार फिर से दोबारा रिपीट नहीं होती, लेकिन सीएम आदित्यनाथ ने यह मिथक को भी तोड़ दिया हैं। उन्होंने कहा कि, ऐसे ही मेरठ में भी इतिहास रचा जाएगा और भारतीय जनता पार्टी का मेयर होगा।
ये भी पढ़ें - KARNATAKA ELECTION:कर्नाटक का किंग कौन?हम पहले ही तय कर चुके हैं कि किसके साथ मिलकर सरकार बनाएंगे
Comments (0)