बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka Election 2023) ने आज आगामी चुनाव के लिए शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। सीएम ने नामांकन दाखिल करने के बाद अपनी जीत का भी एलान किया। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब एक महीना भी नहीं शेष बचा है। 10 मई को कर्नाटक में चुनाव होने हैं और 13 को नतीजे आएंगे।
कल राहुल गांधी करेंगे कोलार में रैली
राहुल गांधी रविवार को कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की राज्य ईकाई का कहना है कि राहुल गांधी रविवार सुबह बेंगलुरु पहुंचेंगे और वहां से कोलार जाएंगे। कोलार में राहुल गांधी जय भारत रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद रविवार शाम को राहुल गांधी कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के पास 750 लोगों के बैठने की क्षमता वाले नवनिर्मित इंदिरा गांधी भवन, सभागार का उद्घाटन भी करेंगे। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल होंगे।
कोलार से ही शुरू हुआ मोदी सरनेम का सिलसिला
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पहले राहुल गांधी की रैली पांच अप्रैल (Karnataka Election 2023) को होनी थी, जिसे बाद में चुनाव की तैयारी, उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया और अन्य कारणों से पहले नौ अप्रैल और फिर 16 अप्रैल कर दिया गया। साल 2019 में कोलार में ही एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर बीते दिनों उनकी संसद सदस्यता चली गई।
कांग्रेस उम्मीदवार बाबूराव चिंचासुर सड़क हादसे में घायल
बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार बाबूराव चिंचासुर सड़क हादसे में घायल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाबूराव चिंचासुर कर्नाटक विधानसभा की गुरमितकल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। कांग्रेस उम्मीदवार के साथ ही उनके गनमैन और ड्राइवर भी इस हादसे में घायल हुए हैं। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर है। खबर के अनुसार, चिंचासुर अपनी कार से यादगिर से कलबुर्गी जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का ड्राइवर कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई।
बीते महीने ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए है चिंचासुर
बता दें कि चिंचासुर पहले भाजपा के विधान परिषद सदस्य थे लेकिन बीते महीने ही वह कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने चिंचासुर को गुरमितकल सीट से टिकट दिया है। साल 2019 में मल्लिकार्जुन खरगे को गुलबर्गा सीट से हराने में बाबूराव चिंचासुर की अहम भूमिका रही थी
Comments (0)