CM Naveen Patnaik - ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए विपक्षी मोर्चे की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया। सीएम पटनायक ( CM Naveen Patnaik ) ने देश की राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की हैं।
उड़ीसा की मांग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की - सीएम पटनायक
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि, जहां तक मेरा संबंध है, तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है। वहीं पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात पर सीएम पटनायक ने कहा कि, उन्होंने पुरी में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित ओडिशा की मांग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। मैं पीएम से मिला और हमने उड़ीसा की मांग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। मैंने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए बात की जिसे हमें पुरी में स्थापित करना है। भुवनेश्वर में अब बहुत अधिक ट्रैफिक हो रहा है। इसलिए हम एक विस्तार चाहते हैं। पटनायक ने कहा, निश्चित रूप से हर संभव तरीके से मदद करें।
पिछले दिन ही बिहार के सीएम नीतीश से मिले थे सीएम पटनायक
आपको बता दें कि, बीते 9 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ओडिशा दौरे पर गए, इस उम्मीद में कि, उनकी विपक्षी एकता की मुहिम में सीएम नवीन पटनायक का भी समर्थन मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मुलाकात के बाद के 24 घंटे बाद ही सीएम नवीन पटनायक दिल्ली पहुंच गए, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ओडिशा के सीएम ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका देते हुए साफ कर दिया है कि, उनकी पार्टी किसी के साथ चुनाव लड़ने पर भरोसा नहीं करती है।
ये भी पढ़ें - MP NEWS: कांग्रेस MLA ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, बोले – चुनाव देखकर बीजेपी को आई गौमाता की याद
Comments (0)