ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका दावा है कि ओवैसी देश में आतंकवादी पैदा कर रहे हैं और वह देश को इस्लामिक स्टेट में बदलना चाहते हैं। दरअसल, 21 अप्रैल को ओवैसी ने अतीक अहमद हत्याकांड में बयान जारी कर हमलावरों को आतंकवादी बताया था।
ओवैसी जब भी बोलते हैं जहर उगलते हैं- Giriraj Singh
गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एआईएमआईएम चीफ को लेकर दिए बयान में कहा, "ओवैसी देश में आतंकवादी पैदा कर रहे हैं। ओवैसी जब भी बोलते हैं ज़हर उगलते हैं, देश को बांटने वाली बात करते हैं। अपना घर क्यों नहीं देखते हैं, उनका भाई कहता है कि पंद्रह मिनट पुलिस हट जाए तो मैं देश के हिंदुओं को बता दूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "हैदराबाद से सिर तन से जुदा बोलने वाले को ओवैसी ने जेल से छुड़ाया। जिन्ना की बात इनकी जुबान पर और देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं। शूटर्स को गोडसे बता कर अतीक जैसे कातिल को गांधी बता रहे हैं।"
क्या था असदुद्दीन ओवैसी का बयान ?
ओवैसी ने हैदराबाद में कहा कि "उन्होंने (अतीक अहमद और उसके भाई पर गोली चलाने वाले) कहा कि हम मशहूर होना चाहते थे। ये मशहूर होना नहीं है, ये वो ग्रुप है जिसे हम टेरर सेल कहते हैं। हम पूछना चाहते हैं कि उन पर UAPA क्यों नहीं लगा? उन्हें 8 लाख का हथियार किसने दिया? आप याद रखो कि ये आतंकवादी हैं, ये रेडिक्लाइज हो चुके हैं। ये गोडसे के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "हम खुशहाल हैं लेकिन हुक्मरानों से खुशहाल नहीं हैं। अरे हथकड़ियों में हैं, बेड़ियों में हैं और गोली मार रहे हैं। दिल्ली के नकली बादशाह से पूछना चाहते हैं। बताओ यह क्या हो रहा है। हम उत्तर प्रदेश के महाराज से पूछना चाहते हैं कि यह क्या हो रहा है। उन्होंने कहा था कि गोली का जवाब गोली से देंगे। अब जब गोली चल गई तो जो पुलिस वाले थे किसी ने अपना हथियार नहीं निकाला। ऐसा लग रहा था कि दूल्हे की बारात में आए हैं, निकालकर एक को तो गोली मारते। गोली मार दिए, अपने मकसद में कामयाब हो गए उसके बाद सरेंडर सरेंडर कर रहे हैं।"
Read More: आप सांसद Sanjay Singh ने ईडी को भिजवाया मानहानि का नोटिस, बोले- ‘चार्जशीट में झूठा नाम डाला’
Comments (0)