National Medical Devices Policy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (26 अप्रैल) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई है। यह भी पता चला है कि 157 नर्सिंग कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है। साथ ही एमबीबीएस के लिए 1 लाख 6 हजार सीटें आरक्षित की गई हैं।
मेडिकल डिवाइस सेक्टर में अग्रणी बनाने की योजना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कैबिनेट ने चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए नीति मंजूरी (National Medical Devices Policy) देकर चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को अगले पांच सालों में 11 बिलियन डॉलर से 50 बिलियन डॉलर तक बढ़ने में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने आगे कहा, "सरकार अब मेडिकल डिवाइस बनाने के क्षेत्र मे काम कर रही है इसको लेकर पॉलिसी बनाई गयी है। अभी 60 से 70 प्रतिशत आयात होता है, इसको कम करना है। सरकार की अगले 25 सालों में देश को मेडिकल डिवाइस सेक्टर में अग्रणी बनाने की योजना है।"
157 नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मिली मंजूरी
इसके साथ ही कैबिनेट ने मौजूदा मेडिकल कॉलेजों के साथ सह-स्थान में 1570 करोड़ रुपये की लागत से 157 नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "बीएससी नर्सिंग की मांग देश और दुनिया में बहुत ज्यादा है। इससे देश और दुनिया की जरूरत पूरी हो सकेगी। दुनिया भर के देशों मे हजारों भारतीय नर्सेज हैं। 40 प्रतिशत नर्सिंग कॉलेज सिर्फ 4 राज्यों मे हैं। बिहार में आज तक 12 (2 सरकारी और 10 प्राइवेट) नर्सिंग कॉलेज थे लेकिन अब 8 कॉलेज और मिलेंगे।" प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि जिस राज्य में जितने मेडिकल कॉलेज होंगे उतने ही नर्सिंग कॉलेज भी दिए जाएंगे।
Read More: Naxal Attack: दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, ब्लास्ट में 11 जवान शहीद; राजनेताओं ने दी प्रतिक्रिया
Comments (0)