कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिहाज से आज का (Karnataka Assembly Elections)दिन अहम है। राज्य में 10 मई को चुनाव होना है। ऐसे में अब यहां मतदान में मात्र 7 दिन का समय शेष रह गया है। कर्नाटक में आज बीजेपी के स्टार प्रचारक और पीएम नरेंद्र मोदी की तीन जनसभाओं का कार्यक्रम है। ये सुबह से लेकर शाम तक चलेगा।
धुंआधार प्रचार में जुटी बीजेपी (Karnataka Assembly Elections)
इसकी शुरुआत सुबह 11:00 बजे से होगी। जहां वो कोलनाडू ग्राम एनएच 66, मुल्की सिटी मुदाबिदारे में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 01:15 बजे गौरीकेरे, आईआरबी टोल के पास, हट्टीकेरे ग्राम, अंकोला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर 03:15 बजे बेलवाड़, बेल होंगला, गोडचिनमालकी फॉल्स रोड में एक जनसभा में उनका संबोधन होगा।
कांग्रेस पर सीएम बोम्मई ने साधा निशाना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र को 'धोखाधड़ी' करार दिया और दावा किया कि अधिकांश कार्यक्रमों की घोषणा मौजूदा भाजपा बीजेपी सरकार ने की थी। बोम्मई ने कहा कि एक ओर बीजेपी देशभक्ति और देश की सुरक्षा के आधार पर वोट मांग रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने देश को बांटने के लिए देशद्रोहियों से हाथ मिला लिया है।
READ MORE :MP DOCTORS:एमपी के 10 हजार डॉक्टर्स आज से हड़ताल पर, जानिए क्या हैं मांगें?
Comments (0)