Home Loan EMI भारतीय रिजर्व बैंक ने मई 2022 से रेपो रेट में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के साथ ही बैंकों पर कर्ज की ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव बढ़ जाता है. पिछले अप्रैल में RBI की एमपीसी बैठक में रेपो रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. जिसके बाद एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर में 85 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. इसके अलावा कई अन्य बैंकों ने कर्ज की ब्याज दरें नहीं बढ़ाईं.
प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC ने आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसले से पहले ही अपने मार्जिंनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में इजाफा कर दिया है. बैंक की बढ़ी हुई ये दरें 7 फरवरी 2023 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक की वेबसाइट पर एमसीएलआर रेट को अपडेट कर दिया गया है.
MCLR में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी Home Loan EMI
एचडीएफसी बैंक ने मई में एमसीएलआर दरों में संशोधन किया है, जिससे चुनिंदा अवधि के कर्ज की नई ब्याज दरें प्रभावित हुई हैं. एचडीएफसी ने एमसीएलआर दर में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 8 मई 2023 से प्रभावी कर दी गई हैं.
कर्जधारकों को अधिक EMI चुकानी होगी
Home Loan EMI एचडीएफसी बैंक के एमसीएलआर दरों में वृद्धि के फैसले से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जैसे फ्लोटर योजनाओं वाले सभी प्रकार के ऋणों की ब्याज दरों में वृद्धि होगी, जिसका भुगतान उधारकर्ताओं को उच्च ईएमआई के रूप में करना होगा. बैंक का एमसीएलआर बढ़ने से न सिर्फ पुराने कर्जधारकों पर असर पड़ेगा, बल्कि नए ग्राहकों को महंगे ब्याज दर पर कर्ज लेना पड़ेगा.
Adani Group अडानी ग्रुप को एक और बड़ा झटका , यूएन बैक्ड SBTi की ग्रीन लिस्ट से बाहर हुईं ये तीन कंपनियांhttps://ind24.tv/adani-group-adani-group-another-big-blow-to-adani-group-these-three-companies-out-of-green-list-of-un-backed-sbti/
Comments (0)