Dhirendra Shastri - बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार अब बिहार में लगने वाला है। उनके आने से पहले ही राज्य में जमकर सियासी हंगामा मचा हुआ है। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और RJD प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बाद नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने धीरेंद्र शास्त्री ( Dhirendra Shastri ) को कड़े लहजे में चेतावनी दी है।
धीरेंद्र शास्त्री का हाल आडवाणी जैसा ही होगा
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कड़े लहजे में कहा है कि, धीरेंद्र शास्त्री का भी वही हाल होगा, जो लालकृष्ण आडवाणी का हुआ था। उन्होंने कहा है कि, धीरेन्द्र शास्त्री अपनी हरकतों से बाज आ जाएं, नहीं तो राम रथयात्रा निकालने वाले भारतीय जनता पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी का जो हाल बिहार में हुआ था, वही हाल उनका भी होगा।
धीरेंद्र शास्त्री का 13 मई को तरेत में दरबार लगने वाला है
आपको बता दें कि, बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 13 मई को पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ प्रांगण में दरबार लगने वाला है। इस पर राज्य में बवाल अभी से मचने लगा है। RJD जहाँ उनकी यात्रा का विरोध कर रही है, तो कई लोग उनके समर्थन में भी है। इस बीच, नीतीश सरकार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर का बयान भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
तेजप्रताप ने धीरेन्द्र शास्त्री से निपटने के लिए 15 लोगों की टीम बनाई है
बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने कड़े शब्दों में कहा कि, बिहार में यदि नफरत फैलाई, तो जैसे आडवाणी जेल गए थे वैसे ही धीरेंद्र शास्त्री भी जेल भेजा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, तब आडवाणी को लालू यादव ने जेल में डाला था, वैसे ही अब धीरेन्द्र शास्त्री को तेजस्वी जेल भिजवाएंगे। वहीं, तेजप्रताप यादव ने एक वीडियो साझा करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री से निपटने के लिए 15 लोगों की टीम बनाने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें - सरकार रिपीट करने को सीएम Ashok Gehlot का मेवाड़ पर फोकस, आज कोटड़ा में मनाएंगे 72वां जन्मदिन
Comments (0)