Atiq Ahmed News: राज्य बनाम अतीक अहमद मामले की सुनवाई आज (5 मई) सीबीआई की विशेष अदालत में होगी। इस दौरान माफिया अतीक की मौत की रिपोर्ट भी पेश कराई जाएगी। मूल रूप से इस मामले की सुनवाई 21 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अदालत ने इसे 5 मई तक के लिए टाल दिया था। न्यायाधीश अजय विक्रम सिंह मामले की सुनवाई करेंगे और रिपोर्ट सौंपी जाएगी। मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।
कल्विन अस्पताल के बाहर हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
प्रयागराज के कल्विन अस्पताल के बाहर तीन संदिग्धों ने अतीक और अशरफ की हत्या (Atiq Ahmed News) कर दी थी। तीनों हत्यारों को पुलिस बल ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीम और मीडिया के कैमरों के सामने हुए इस प्रकरण को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था। पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।
लगातार जांच कर रही है यूपी स्पेशल टास्क फोर्स
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स भी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की लगातार जांच कर रही है। अब वह तीनों हमलावरों को हथियार उपलब्ध कराने वाले सप्लायर गैंग पर नकेल कसने की तैयारी में है। हाल ही में पुलिस ने वेपन सप्लायर गैंगस्टर रोहित मोई पर शिकंजा कसा था। रोहत मोई गैंगस्टर जितेंद्र गोगी का दाहिना हाथ था और गोगी की हत्या के बाद उसके गैंग की कमान पूरे उत्तर भारत में रोहित मोई ने संभाली हुई है।
पत्रकार के भेस में आए थे हमलावर
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या बीते महीने 15 अप्रैल को उस वक्त कर दी गई थी जब दोनों को यूपी पुलिस अपनी कस्टडी में प्रयागराज के एक हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। उसी वक्त पत्रकार की ड्रेस पहनकर आए हमलावरों ने अतीक-अशरफ पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। जिससे दोनों माफिया बंधुओं की तत्काल मौत हो गई थी।
Read More: ‘जरूरत होगी तो बढ़ा देंगे’, Navjot Singh Sidhu की सिक्योरिटी को लेकर बैकफुट पर पंजाब सरकार
Comments (0)