विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा। ऊंची महंगाई दर की वजह से वहां हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे। जयशंकर ने कहा कि पीओके के लोग अपनी स्थिति की तुलना जम्मू और कश्मीर से कर रहे होंगे और कह रहे होंगे कि भारत के इस केंद्र शासित प्रदेश में तेजी से प्रगति हुई है। जम्मू-कश्मीर की तरक्की देखकर ही पीओके में बवाल मचा हुआ है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वहां स्थिति का विश्लेषण अत्यंत जटिल है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि धारा-370 हटने के बाद जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में प्रोग्रेस हुई, इसी वजह से पीओके में हिंसकर प्रदर्शन तेज हुए।
Comments (0)