संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राउत ( Sanjay Raut ) ने कहा कि, बीजेपी सिर्फ और सिर्फ विपक्ष को दबाना चाहती है। उन्हें सिर्फ राजनीति करना ही आता है। ऐसे समय जब हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं, वे राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं। तंज भरे अंदाज में संजय ने कहा -जम्मू-कश्मीर का नया पुलवामा मुद्दा सामने आया है। कर्नाटक चुनाव आएंगे और जाएंगे।
हमारी एमवीए की बैठकें होती रहती हैं
संजय राउत ने आगे NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात पर भी बयान दिया है। राउत ने कहा कि, मैं पवार साहाब से मिला। हमारी एमवीए की बैठकें होती रहती हैं। वह ( शरद पवार ) एक सीनियर नेता हैं। उन्होंने आगे कहा कि, कोई आश्चर्य की बात नहीं है। पता नहीं NCP के साथ क्या हो रहा है और यह उनका आंतरिक मामला है। लोग मिलते रहते हैं।
संजय राउत के बिजनेस पार्टनर सुजीत पटकर के खिलाफ FIR दर्ज की है
आज पुणे पुलिस ने संजय राउत के बिजनेस पार्टनर सुजीत पटकर के खिलाफ FIR दर्ज की है। बता दें कि, सुजीत लाइफलाइन अस्पताल में संजय राउत के पार्टनर हैं। भारतीय जनता पार्टी नेता किरीट सोमैया ने 10 अप्रैल को लाइफलाइन प्रबंधन सेवा के खिलाफ पुणे शहर पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार, संजय राउत के साथी सुजीत पाटकर ने साल 2020 में जंबो कोविड सेंटर के आवंटन में अनियमितता का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें - नरोदा गाम मामले के फैसले पर बोले Kapil Sibal- ‘क्या हमें कानून के शासन का जश्न मनाना चाहिए या…’
Comments (0)