सांसद मेनका गांधी का एक बयान सुर्खियों में है। जी हां(MENKA GANDHI) बीजेपी सांसद अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। सांसद ने बच्चों को कुरान पढ़ाने(MENKA GANDHI) की नसीहत देते हुए कहा है कि यूपी में बच्चों को अंग्रेजी ठीक से नहीं सिखाई जाती है, उन्होंने आगे कहा, कुरान मैंने 50 पन्ना पढ़ा है, मोहम्मद साहब शाकाहारी थे।
अंग्रेजी अच्छे तरीके से आनी चाहिए
मेनका गांधी ने कहा, इन चार सालों में भारत से नौकरी करने 11 लाख लोग विदेश गए हैं, अगर आपको कभी विदेश जाने का मन करे तो आपको अंग्रेजी बहुत अच्छे तरीके से आनी चाहिए। ये अंग्रेजी उत्तर प्रदेश में ठीक से नहीं सिखाई जाती है। जब नौकरी के लिए लोग आते हैं तो मैं नाम पूछती हूं, तब लोग कहते हैं माई सेल्फ या आई एम बेसिक्ली, ये ठीक नहीं है. यहां अंग्रेजी शिक्षक मिलना भी बहुत मुश्किल है,अगर अंग्रेजी आपको सीखना है तो किसी फिल्मों के नीचे लिखा होता है, उसको हमें पढ़ना चाहिए।
इससे पहले पहलवानों के धरने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था, अफसोस की बात है, भगवान करे कि उनको न्याय मिले। जिसके बाद विरोधी पार्टियों ने बीजेपी सांसद के बयान के हवाले से सरकार पर सवाल खड़े किए थे
READ MORE:ARMY CHOPPER CRASHES: सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, चिनाब नदी में गिरा, 3 लोग थे सवार
Comments (0)