Nitish Kumar - 2024 में पीएम मोदी को हराने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक छतरी के नीचे लाने की कोशिश लगातार जारी हैं। विपक्ष को एकजुट करने के लिए सबसे ज्यादा प्रयास बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं।
यूपी-बंगाल दौरे पर नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार कोलकाता जाकर सीएम ममता बनर्जी से चर्चा करेंगे। वहीं लखनऊ में अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी प्रमुख विपक्षी दल हैं, लेकिन कांग्रेस के रवैये के कारण आगे नहीं आ रहे हैं। नीतीश कुमार पटना से रवाना होंगे और कोलकाता पहुंचकर करीब 2 बजे ममता बनर्जी से मिलेंगे। यहां से वो फिर लखनऊ की फ्लाइट पकड़ेंगे।
ममता-अखिलेश को राजी करना नीतीश के लिए थोड़ा मुश्किल होगा
राजनीतिक पंड़ियों की मानें तो ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को राजी करना नीतीश कुमार के लिए थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि कांग्रेस पार्टी से दोनों नेताओं के कांग्रेस से अच्छे संबंध नहीं रहे हैं। खासतौर पर राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार करने को लेकर तैयार नहीं हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि, सपा-कांग्रेस और भाजपा दोनों से समान दूरी बनाए रखेगी। वहीं टीएमसी भी कह चुकी हैं कि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों से दूरी बनाए रखते हुए TMC अपना रास्ता बनाएगी।
नीतीश तो कांग्रेस नेताओं के साथ भी बैठक कर चुके
इससे पहले नीतीश कुमार दिल्ली जाकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और राहुल गांधी से बंद दरवाजे के पीछे बैठक कर चुके हैं। ऐसे में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए क्या नीति बनती है, नीतीश कुमार की आज की बैठक से काफी कुछ साफ होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें - Tamilnadu: रियल एस्टेट कंपनी के 50 ठिकानों पर IT विभाग का छापा, डीएमके कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
Comments (0)