विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा दावा किया हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात कर भारतीय छात्रों को युद्ध प्रभावित इलाकों में से सुरक्षित जगह पहुंचाने का आग्रह किया था। जयशंकर ने आगे कहा कि, हालांकि जिस जगह भारतीय छात्र थे वहां किसी गलतफहमी के कारण रूसी सेना ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पीएम मोदी ने पुतिन को फोन कर पूछा कि, सेफ जोन में फायर कैसे कर सकते हैं?
पीएम मोदी ने कहा था कि, यूक्रेन और रूस दोनों से मेरी घनिष्ठता है। दोनों राष्ट्रपति के साथ मेरी बहुत मित्रता रही है।
Comments (0)