Swatantra Dev - उत्तर प्रदेश में नगर निकाय का पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। वहीं दूसरे चरण के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में यूपी के बांदा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ( Swatantra Dev ) पहुंचे जहां उन्होंने तिंदवारी और बांदा में प्रबुद्ध सम्मेलनों में अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने नगर निकाय चुनाव के संबंध में बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और उन्हें जीत का मंत्र दिए। स्वतंत्र देव सिंह ने नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत का दावा किया। कर्नाटक चुनाव में भी भारी बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है।
दूसरे चरण में 11 मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है
आपको बता दें कि, यूपी के बांदा में दूसरे चरण में 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। प्रथम चरण का मतदान होने के बाद बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को दूसरे चरण के मतदान के लिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जिलों में भेजना शुरू कर दिया है। इसी क्रम बांदा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे जहां उन्होंने तिंदवारी में सभा की और उसके बाद भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
सपा नेता सुरेंद्र मिश्रा ने सपा छोड़ बीजेपी का दामन थामा
बीजेपी नेता स्वतंत्र सिंह के इस कार्यक्रम में सपा नेता सुरेंद्र मिश्रा ने सपा छोड़ बीजेपी का दामन थामा। इसके अलावा भी कई दलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होकर नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र और यूपी सरकार के जनहित के कामों को बनाते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत से जीतने का दावा किया।
अखिलेश समाजवादी पार्टी में असफल नेता के तौर पर उभरे हैं
वहीं नगर निकाय चुनाव में भी एकतरफा जीत का दावा किया है। विपक्ष को लेकर किए गए सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी में अब नेता ही नहीं बचे और अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में असफल नेता के तौर पर उभरे हैं स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा और बसपा दोनों खत्म होने के कगार पर हैं और जल्दी ही इन पार्टियों का अस्तित्व ही राजनीति से खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - Ajay Banga बने वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष, 2 जून से संभालेंगे पदभार, बाइडेन ने कही ये बड़ी बात
Comments (0)