ग्वालियर: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ मानहानि केस को लेकर मंगलवार को विशेष न्यायालय में सुनवाई होगी। ये सुनवाई अधिवक्ता अधिवेश सिंह भदोरिया की ओर से दायर किए गए एक मामले पर होगी। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने 2019 में एक बयान दिया था इसके बाद उनपर मानहानि का केस किया गया है।
मानहानि का किया गया था केस
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भिंड में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था कि वे पाकिस्तान की जासूसी करते हैं। इसके बाद एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने उनके खिलाफ याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने दिग्विजय सिंह के खिलाफ गलत और अनर्गल टिप्पिणियां कर मानहानि करने का आरोप लगाया था। इस पर अब परिवादी का प्रति परीक्षण किया जाएगा। इसमें अब परिवादी को दावा पेश करने का अधिकार है या फिर नहीं, इस पर भी सवाल किए जाने की संभावना है।
ये भी पढे: PCC चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज को बताया झूठ की मशीन, बोले – इनको बिना घोषणा किए नींद नहीं आती
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, बात चार साल पहले की है, जब 2019 में भिंड में हो रहे एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने RSS, बीजेपी व बजरंग दल पर आरोप लगाया था कि ये लोग पाकिस्तान की खुफियां एजेंसी ISI से रुपए लेकर भारत की जासूस कर रहे हैं। अब इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ याचिका दायर की गई है। जिसपर आज कोर्ट में सुनवाई होगी।
Comments (0)