समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) दो दिवसीय मध्यप्रदेश की यात्रा पर है। बता दें कि, सपा प्रमुख (Akhilesh Yadav ) इंदौर में भीमराव अंबेडकर की जयंती में शामिल होने आए हैं। यहां आते ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, जब तक बीजेपी सत्ता में रहेगी, संविधान को खतरा रहेगा। बाबा साहब के दिए हुए जो अधिकार हैं, उन्हें खतरा रहेगा। आगे सपा प्रमुख ने कहा कि, देश की जनता बदलाव चाहती है।
14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है
आपको बता दें कि, इंदौर के पास महू में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली हैं। जहां 14 अप्रैल को हर बर्ष बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता हैं और लोग बड़ी संख्या में यहां पर बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर आते है। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों के नेता भी यहां समय-समय पर आते रहते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सीएम शिवराज सिंह और पीसीसी चीफ कमलनाथ भी यहां आने वाले हैं।
देश में बदलाव हो और देश की जनता बदलाव चाहती है
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, देश में बदलाव हो और देश की जनता बदलाव चाहती है। वहीं एमपी में कितनी सीटों पर समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव लड़े जाने को लेकर कहा कि, सवाल अभी सीटों का या राजनीति का नहीं है। संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर मैं उनके जन्मस्थली महू में जाकर बाबा साहब अम्बेडकर को पुष्प अर्पित करने के लिए आया हूं। वहीं, 2003 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की केवल 3 ही सीटें आने पर अखिलेश यादव ने कहा कि, अब सीटे बढ़ेंगी।
ये भी पढ़ें - SC में 28 अप्रैल को होगी MPPSC 2019 की विशेष परीक्षा की सुनवाई, आवेदकों ने आयोग से की ये मांग
Comments (0)