मुरादाबाद: रामपुर की स्वार व मीरजापुर (UP Bypolls 2023) की छानबे विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया हे। दोनों ही सीटों के चुनाव नतीजे नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही 13 मई को आएंगे। स्वार व छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं। दोनों ही सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका सीधा मुकाबला मुख्य विपक्षी दल सपा के उम्मीदवारों से है।
उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है जबकि स्वार सीट पर प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है। स्वार सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद होने के कारण रिक्त हुई थी।
पुलिस अधीक्षक ने किया निरिक्षण
मीरजापुर में छानबे विधानसभा सीट पर बुधवार को हो रहे उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के दृष्टिगत मतदान केंद्र पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने भ्रमण किया।
सपा ने यूपी के कैबिनेट मंत्री पर लगाया धमकाने का आरोप
सपा का आरोप- छानबे विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल दे रहे धमकी। मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं।
स्वार में भी शुरू हुआ मतदान
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट (UP Bypolls 2023) पर हो रहे उपचुनाव में मतदान शुरू हो गया है। हालांकि अभी इक्का-दुक्का मतदाता ही वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पूरे क्षेत्र को पांच जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। भाजपा गठबंधन दल की ओर से अपना दल एस के शफीक अहमद अंसारी और सपा से अनुराधा चौहान प्रत्याशी हैं।
भारी सुरक्षा और निगरानी के बीच हो रहा मतदान
मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए आयोग ने दो सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक तथा दो पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इसके अलावा 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट तथा 70 माइक्रो आब्जर्वर भी लगाए गए हैं।
Comments (0)