Jaipur: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan News) चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) तबाड़तोड़ अंदाज में तोहफे दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि चार वर्षों में जो काम बच गया था वह इस वर्ष में सब निपटा दिए देंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों के गठन के बाद 10 नई नगरपालिका का भी गठन कर दिया है। इसके साथ ही फतेहपुर नगरपालिका को भी क्रमोन्नत कर दिया है।
स्वायत्ता शासन विभाग ने जारी की अधिसूचना
स्वायत्त शासन विभाग के ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। राज्य सरकार ने दस नई नगर पालिकाओं का गठन कर दिया है। बूंदी जिले में दो, दौसा में तीन, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा और जोधपुर में एक-एक नई नगरपालिका बनाई है। इसके अलावा फतेहपुर नगर पालिका को क्रमोन्नत कर नगर परिषद बनाया है।
अब तक नहीं हो पाया परिसीमन
प्रदेश सरकार (CM Ashok Gehlot) ने पिछले कुछ माह में दो दर्जन से अधिक नगर पालिका का गठन तो कर दिया लेकिन अभी तक वहां न तो परिसीमन हो पाया और न ही चुनाव की प्रक्रिया। इनकी इमारत तक का पता नहीं है। केवल संख्या बढ़ाकर वाहवाही लूटी जा रही है। स्थानीय लोगों को नगरपालिका से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
ग्राम पंचायतों को बनाया गया है नगरपालिका
ग्राम पंचायतों (Rajasthan News) को नगरपालिका बनाया गया है उनके संपूर्ण क्षेत्र के साथ-साथ आसपास राजस्व सीमा क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों को भी जोड़ा जाना है। इन ग्राम पंचायतों में जो सबसे बड़ी है, उसका सरपंच नवगठित नगर पालिका में अध्यक्ष और वार्ड पंचों को वार्ड सदस्य माना जाएगा।
इन जिलों में है ये नगरपालिका
बूंदी- दई, हिण्डोली,
दौसा- रामगढ पचवारा, बसवा, लवाण
करौली- मंडरायल
सवाईमाधोपुर- खिरनी
झुंझुनूं- सिंघाना
भीलवाड़ा- रायपुर
जोधपुर- बाप
Comments (0)