Atiq Ahmed Murder: शनिवार को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत सभी मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतीक-अशरफ को पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में मार दिया गया, जिसने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
मंत्रियों से मिलने की इजाजत नहीं
यूपी सरकार के मंत्रियों से फिलहाल किसी को मिलने की इजाजत नहीं है। यह सुरक्षा कारणों के तहत किया गया है। गोलीबारी (Atiq Ahmed Murder) के बाद प्रयागराज पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। रात में पुलिस प्रयागराज की कई चौकियों पर निगरानी करती नजर आई। प्रयागराज के कई इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। इस बीच सीएम योगी के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही राज्य के सभी 75 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
यूपी सरकार ने MHA को भेजी रिपोर्ट (Atiq Ahmed Murder)
उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य अपराधी अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती से प्रयागराज लाया गया था। उन्हें और उनके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज अस्पताल लाया जा रहा था। दोनों भाई पत्रकारों के सवालों का जवाब दे ही रहे थे कि मेडिकल कॉलेज के सामने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।
इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी है। अतीक की हत्या के बाद राज्य सरकार भी सवालों के घेरे में आ गई है। वहीं, सीएम योगी एक्शन मोड में हैं और अधिकारियों को हर दो घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस बीच, यूपी सरकार ने भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को घटना पर रिपोर्ट भेजी है।
Comments (0)