संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने दावा किया कि, अगर महाराष्ट्र में आज चुनाव हों तो महा विकास आघाडी को राज्य में लोकसभा की कम से कम 40 सीटें और विधानसभा की 180 से 185 सीटें मिलेंगी। उन्होंने ( Sanjay Raut ) आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह मौसम कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) का नहीं है। मैं बाजार में आज कोई कमल नहीं देख रहा हूं। बाजार में कई और तरह के फूल हैं और जल्द उनमें से आप कई को देखेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर BJP को कम से कम 110 सीटों (लोकसभा) का नुकसान होगा
आपको बता दें कि, एमवीएम में शिवसेना(यूबीटी) के साथ-साथ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) घटक है। यहां पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए संजय राउत ने दावा किया कि, आगामी चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी को कम से कम 110 सीटों (लोकसभा) का नुकसान होगा।
राजनीति में सबकुछ संभव है - Sanjay Raut
एमसीपी के सीनियर नेता अजित पवार को लेकर लगाए जा रहे कयास पर भी संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, अजित पवार ने पत्रकारों से स्पष्ट कर दिया है कि, पार्टी से उनके अलग होने की खबर झूठी है। संजय ने कहा कि, ऑपरेशन घडी (NCP का चुनाव चिह्न), ऑपरेशन टॉर्च (शिवसेना उद्धव वाली का चुनाव चिह्न) ऑपरेशन पंजा (कांग्रेस का चुनाव चिह्न), राजनीति में सबकुछ संभव है।
अजित पवार ने बीजेपी में जानें की अफवाहों पर लगाया विराम
अजित पवार ( Ajit Pawar ) ने खुद सामने आकर इस बात विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि, NCP में हूं और रहूंगा। इस बयान के साथ ही अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़ें - Marathon In Saree: मैनचेस्टर मैराथन में संबलपुर साड़ी पहनकर दौड़ी भारतवंशी महिला, पूरी की 42.5 किमी की दौड़
Comments (0)