Bajrang Dal Controversy - कर्नाटक के चुनाव दंगल में खूब बवाल मच रहा हैं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर। कर्नाटक में विधानसभा के लिए 10 मई को वोटिंग होनी है। पीएम मोदी भी बीजेपी के लिए धुआंधार चुनाव रैली कर रहे हैं। ( Bajrang Dal Controversy ) अब असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जुबानी हमला किया है। दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस 'बजरंग दल' और भगवान 'बजरंगबली' पर छिड़े विवाद को लेकर एक दूसरे के ऊपर वार-पलटवार कर रहे हैं।
कर्नाटक के चुनाव में बजरंग बली की एंट्री से नाराज ओवैसी
अब कर्नाटक के चुनाव में बजरंग बली की एंट्री से एआईएमआईएम के मुखिया और लोकसभा सांसद असदुद्दीन काफी नाराज हैं। उन्होंने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर इसको लेकर तीखा हमला बोला है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों से कहा कि, वोट डालते वक्त जय बजरगंबली कहें। जबकि कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह कर्नाटक में और बजरंगबली के मंदिर बनवाएगी।
आखिर यह किस तरह का सेक्युलरिज्म है
आखिर यह किस तरह का सेक्युलरिज्म है। अगर मैं यहां खड़ा होकर आपसे कहूं कि वोट डालते वक्त अल्लाह हू अकबर कहिए तो मीडिया मेरी आलोचना करने लगेगा। गौर करने वाली बात है कि कर्नाटक में 10 मई को सभी 224 सीटों पर मतदान होना है जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे।
आदर्श आचार संहिता का क्या हुआ?
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, "आदर्श आचार संहिता का क्या हुआ? कर्नाटक में कक्षा 3 के 92 प्रतिशत बच्चे कक्षा 2 की किताबें नहीं पढ़ सकते। राज्य में केवल 3.6 प्रतिशत बच्चों को न्यूनतम मान्यता प्राप्त आहार मिलता है। बीजेपी और कांग्रेस हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहते, बल्कि वे "सबसे बड़ा हिंदू कौन है पर लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें - Swatantra Dev: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान, बोले – अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में असफल नेता के तौर पर उभरे हैं
Comments (0)